मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 8 अक्टूबर को डीसीआरयूएसटी में आवंटित किए जाए गए फ्लैट, लोटरी के माध्यम से निकाले जाएगे ड्रा
किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए लाभार्थी एडीसी कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क
सोनीपत, 06 अक्टूबर। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बने आरक्षित फ्लैटों के आवंटन के लिए 8 अक्टूबर को दीनबंधू छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(डीसीआरयूएसटी) मुरथल में दोपहर 1 बजे लोटरी के माध्यम से ड्रा निकाले जाएंगे। उन्होंने बताया लाभार्थियों के द्वारा किए गए आवेदनों में से 794 लाभार्थियों के आवेदन सही पाए गए।
श्री लक्षित सरीन सोमवार को पत्रकार वर्ता को संबोधित करते हुए बताया मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लिए ऐसे परिवार पात्र होंगे। जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है और आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर हरियाणा राज्य के किसी भी शहरी क्षेत्र में पक्का मकान, प्लॉट या फ्लैट नहीं होना चाहिए। ऐसे सभी लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बुकिंग के तौर पर जिन लाभार्थियों ने 10 हजार रूपये जमा करवाए है, अगर ड्रा के दौरान उनका फ्लैट निकलता है तो उनके द्वारा जमा किए गए 10 हजार रूपये फ्लैटों के आवंटन के दौरान दिए जाने वाले फलैटों के औसतन मूल्यों में जमा की जाएंगे। इसके अलावा जिनका नाम ड्रा में नहीं आएगा उनको बुकिंग राशि वापिस कर दी जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों को ड्रा के माध्यम से 538 ईडब्ल्यूएस फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन फ्लैटों में सेक्टर-27 गांव अहमदपुर स्थित पार्कर इंफ्रा प्राईवेट लिमिटिड के 137 फ्लैट, जीटी रोड स्थित सेक्टर-8 में स्थित आकर्षक रिलेट्रस प्राईवेट लिमिटिड के 102 फ्लैट, सेक्टर-61 स्थित परदेशी डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटिड के 124 फ्लैट, सेक्टर-10 स्थित इंडियन रेलवे वेल्फेयर ऑर्गेनाइजेशन के 117 फ्लैट तथा जेबीबी एवरेस्ट बिल्डिटेक प्राईवेट लिमिटिड के 58 फ्लैट है। उन्होंने बताया कि इन फ्लैटों का एरिया 200 वर्ग फुट है। आवंटन के लिए अधिकतम मूल्य प्रति फ्लैट 1.50 लाख अथवा 750 प्रति वर्ग फुट निर्धारित किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इसके संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय या हमारी जेडक्रीम टीम व सीपीएलओ से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही दूरभाष नंबर 0172-2585852 पर भी संपर्क किया जा सकता है।