29 व 30 अक्टूबर को डीसीआरयूएसटी में आयोजित होगा जिला युवा महोत्सव 2025-नगराधीश डॉ० अनमोल
-युवा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के युवा 21 अक्टूबर तक करें अपना पंजीकरण

-जिला की किसी भी आईटीआई में करवा सकते हैं पंजीकरण, मूल दस्तावेजों की प्रतियां करवायें जमा
-नगराधीश डॉ० अनमोल ने जिला युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर ली शिक्षण संस्थानों की बैठक
सोनीपत, 08 अक्टूबर। नगराधीश डॉ० अनमोल ने बताया कि 29 व 30 अक्टूबर को दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में जिला महोत्सव-2025 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रतिभाशाली युवाओं का आह्वïान किया कि वे बढ़-चढकऱ महोत्सव में हिस्सा लें, जिसके लिए 21 अक्टूबर तक अपने ब्लॉक में स्थित किसी भी सरकारी आईटीआई में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला युवा महोत्सव के सफल आयोजन के दृष्टिïगत शिक्षण संस्थानों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगराधीश डॉ० अनमोल ने की। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष तक की आयु का वह युवा भाग ले सकता है जो सोनीपत का मूल निवासी हो या जिला के किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ता हो। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए इच्छुक युवा को आधार कार्ड एक फोटो व बैंक अकाउंट खाता के मूल दस्तावेज की फोटो प्रतियों के साथ अपने ब्लॉक की सरकारी आईटीआई संस्थान में पंजीकरण करवाना होगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोकगायन, डांस, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण, कविता लेखन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ साईंन मेला फॉक म्यूजिकल इस्टयूमेंटल प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 3100 से 31 हजार तक, द्वितीय आने वाले प्रतिभागी को 2100 से 21 हजार तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1100 से 11 हजार रूपये नकद राशि व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव—2025 को लेकर उपायुक्त सोनीपत की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिला स्तर पर राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं जिला युवा समन्वयक अधिकारी को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, राजकीय विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार / इनका प्रतिनिधि, राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सोनीपत तथा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र संगठन को सदस्य नियुक्त किया गया है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, आईटीआई सोनीपत के प्रिंसिपल विक्रम सिंह, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रिंसिपल प्रवेश सांगवान, आईटीआई सोनीपत से मेजर संजय श्योराण, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रिंसिपल नरेश आंतिल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद रहे।