मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सोनीपत नगर निगम क्षेत्र में 509 फ्लैटों का किया गया आवंटन
प्राथमिकता के आधार पर किया गया फ्लैटों का आवंटन, प्रथम ड्रा में 437 फ्लैटों का हुआ आवंटन, द्वितीय ड्रा में 72 फ्लैटों का हुआ आंवटन व तृतीय ड्रा में लगी 127 की वेटिंग

सोनीपत, 08 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बुधवार को उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन व अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन की अध्यक्षता में मुरथल स्थित डीसीआरयूएसटी में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का आवंटन किया गया। फ्लैटों को आवंटन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के आनॅलाईन प्लेटफार्म पर ड्रा के माध्यम से किया गया। इस मौके पर नगर निगम क्षेत्र सोनीपत में 509 फ्लैटों को आवंटन किया गया। आनॅलाइन ड्रा को सभी लाभार्थियों के देखरेख में किया गया।
इस दौरान फ्लैटों के आवंटन के दौरान 3 ड्रा किए गए। प्रथम ड्रा के दौरान घुमंतू जाती, विधवा महिलांओं, अनुसूचित जाती व 1 लाख से कम परिवारिक आय वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता दी गई। प्रथम ड्रा के दौरान 437 लाभार्थियों के फ्लैट निकले। द्वितीय ड्रा के दौरान 1 लाख 40 हजार रूपये तक की पारिवारिक आय वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता दी गई। जिसमें 72 लाभार्थियों के फ्लैट निकले। तृतीय ड्रा के दौरान कुल फ्लैट सख्या का 25 प्रतिशत लाभार्थियों को वेंटिग सूची में शामिल किया गया। जिसमें 127 लाभार्थियों को वेंटिग सूची में शामिल किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों को ड्रा के माध्यम से 509 ईडब्ल्यूएस फ्लैट आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि इन फ्लैटों में सेक्टर-27 गांव अहमदपुर स्थित पार्कर इंफ्रा प्राईवेट लिमिटिड के 137 फ्लैट, जीटी रोड स्थित सेक्टर-8 में स्थित आकर्षक रिलेट्रस प्राईवेट लिमिटिड के 102 फ्लैट, सेक्टर-61 स्थित परदेशी डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटिड के 124 फ्लैट, सेक्टर-10 स्थित इंडियन रेलवे वेल्फेयर ऑर्गेनाइजेशन के 88 फ्लैट तथा जेबीबी एवरेस्ट बिल्डिटेक प्राईवेट लिमिटिड के 58 फ्लैट है। उन्होंने बताया कि इन फ्लैटों का एरिया 200 वर्ग फुट है। आवंटन के लिए अधिकतम मूल्य प्रति फ्लैट 1.50 लाख अथवा 750 प्रति वर्ग फुट निर्धारित किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आंवटित हुए फ्लैटों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही दूरभाष नंबर 0172-2585852 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर एचएफऐ में अतिरिक्त निदेशक रूची सिंह, हाउसिंग बोर्ड हरियाणा से वरिष्ठ नगर योजनाकार सतीश पुनिया, सीनीयर टाउन प्लानर सतीश, एचएफऐ से महेन्द्र सिंह , एचएफऐ से सहायक नगर योजनाकार अमन गोदारा, डीटीपी अजमेर सिंह, डीक्रीम प्रवीन मेहता, व सहायक नितिन मौजूद रहे।