EntertainmentGohana
गोहाना की नई अनाज मंडी में 29 जुलाई को होगा कवि सम्मेलन
गोहाना :- नई अनाज मंडी में 29 जुलाई को कवि सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा। यह सम्मेलन दिल्ली पुलिस के एसीपी एवं बरोदा हलके के रिवाड़ा निवासी राजबीर मानव द्वारा कराया जाएगा। राजबीर मानव ने बताया कि कवि सम्मेलन का आयोजन सामाजिक समरस्ता को बढ़ावा देने के लिए कराया जाएगा। कवि सम्मेलन सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें कवि अरुण जैमिनी, दमदार बनारसी, शंभू शिखर, महावीर गुड्डू, राजवीर प्रेशर, रजनी अन्वी व डॉ. गजराज कौशिक अपनी कविताओं के माध्यम से आमजन को सामाजिकता का संदेश देंगे।