‘सिर्फ एक विकल्प क्यों?’ Vinesh Phogat ने सरकार से किया बड़ा सवाल, सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज
ओलंपिक पदक विजेता और कांग्रेस विधायक Vinesh Phogat हरियाणा सरकार से मिले प्रस्ताव से खुश नहीं हैं। दरअसल, हरियाणा सरकार ने उन्हें तीन विकल्पों में से एक चुनने का प्रस्ताव दिया था – 4 करोड़ रुपये की राशि, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक प्लॉट या फिर ग्रुप A की सरकारी नौकरी, लेकिन विनेश फोगाट ने एक नहीं, बल्कि दो सुविधाओं की मांग की है। इस पर खेल विभाग भी उलझन में है।
Vinesh Phogat ने मांग की दो सुविधाएं
Vinesh Phogat ने खेल विभाग से कहा कि वह 4 करोड़ रुपये की राशि के साथ-साथ ओलंपिक रजत पदक विजेताओं को दिए जाने वाले प्लॉट की भी मांग करती हैं। विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “विनेश एक विकल्प चुनने वाली थीं, लेकिन अब उन्होंने दोनों की मांग कर दी है। चूंकि वह विधायक हैं, ऐसे में वह ग्रुप A की नौकरी नहीं लेंगी।”

मुख्यमंत्री सैनी ने 25 मार्च को घोषणा की थी कि विनेश फोगाट को ओलंपिक्स में फाइनल तक पहुंचने के बाद, लेकिन वजन सीमा के कारण 7 अगस्त 2024 को उनकी डिसक्वालिफिकेशन के बावजूद, विशेष मामले के रूप में एक विशेष लाभ दिया जाएगा। विनेश फोगाट 6 अगस्त को पहले वेट-इन में 49.9 किलोग्राम थीं, लेकिन 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया।
Vinesh Phogat की राजनीति में एंट्री और मुख्यमंत्री का समर्थन
Vinesh Phogat ने 6 सितंबर 2024 को कांग्रेस जॉइन की थी और इसके बाद उन्होंने जुलाना विधानसभा सीट से 6,000 से अधिक वोटों से चुनाव जीते थे। विनेश के डिसक्वालिफिकेशन के अगले दिन, मुख्यमंत्री सैनी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “पूरे देश को, केवल हरियाणा को ही नहीं, विनेश फोगाट पर गर्व है। उन्हें हर वह लाभ दिया जाएगा जो एक रजत पदक विजेता को मिलता है।”

