नगर परिषद चेयरमैन से लेकर प्रधानमंत्री भाजपा का होने के बावजूद कालका विकास में पिछड़ा
एक माह होने को सरकार एसडीएम की नियुक्ति तक नही कर पा रही, लोग हो रहे परेशान - प्रदीप चौधरी

पिंजौर / कालका, (चन्दर कान्त शर्मा)। नगर परिषद कालका चेयरमैन से लेकर देश के प्रधानमंत्री भाजपा के होने के बावजूद भी कालका हल्का विकास में पिछड़ा हुआ है, कालका हल्का के साथ भाजपा सरकार का सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। क्षेत्र वासियो में समस्याओं को लेकर हा हा कार मची हुई है, जहा एक ओर लोग समस्याओ को सहने के लिए मजबूर हैं वही मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं यह बात जारी एक बयान में प्रदीप चौधरी पूर्व विधायक कालका ने कही उन्होंने कहा कि करीब एक महीना होने को है कालका में कोई भी एसडीएम तक नही है सरकार इतने दिन बीत जाने के बाद भी नए एसडीएम की नियुक्ति तक नही कर पा रही है, एसडीएम न होने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लाइसेंस, वाहनो की आरसी आदि समेत एसडीएम कार्यलय से जुड़े काम रुके पड़े हैं।
सड़को की समस्याओं को सरकार नही ले रही गम्भीरता से
पिंजौर, कालका मेन रोड की खराब व गड्डो की हालत को करीब डेढ़ वर्ष होने वाला है इसके बारे में आज तक सरकार ने कोई भी गम्भीरता से नही लिया, हालांकि इस दौरान कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री इसी रोड से निकल रहे हैं फिर भी इस पर कोई ध्यान नही दिया गया। इस रोड पर दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं और लोग जान भी गवा चुके हैं। पिंजौर, कालका मेन रोड समेत कालका हल्का की दून व रायतन और मोरनी, रायपुरानी की सड़कों का भी बुरा हाल है। नई नुमाइंदगी व नई सरकार को बने करीब 6 माह होने वाले हैं अभी तक जनता की समस्याओं का कोई समाधान नही हो रहा, विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जनता से वोट बटोरने के लिए जो काम पूरे करवाने की बात कही थी आज उसके बारे में वो बात तक नही कर रहे, एचएमटी को शुरू करके रोजगार देने की बात कही थी और धारा 7ए हटाकर लोगो को बड़ी राहत देने की बात कही थी, काली माता मंदिर पार्किंग का भी काम दो माह में करने की बात की गई थी 5 माह से ज्यादा हो गए अभी तक काम शुरू नही हुआ। जनता के इन सभी मुद्दों की लड़ाई विधानसभा में हम लड़ चुके हैं इन मुद्दों को वहां उठा चुके हैं फिर भी इस पर कोई काम नही किया गया। अगर उक्त मुद्दों को सरकार ने गम्भीरता से लेकर इस पर काम नही किया तो जनता सड़को पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगी।