Breaking NewsFridabadSonipatकेंद्र सरकारगुरुग्रामहरियाणा सरकार

हरियाणा में बिछाई जाएगी 126 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन नाम होगा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर

ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा, 

हरियाणा में बिछाई जाएगी 126 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन नाम होगा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर

ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा,

सोनीपत : हरियाणा में नई रेलवे लाइन और हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। यह कॉरिडोर के एम पी हाई वे के साथ साथ बिछाया जायेगा | इससे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में यातायात दबाव कम होगा। इस नए रेल कॉरिडोर से लोगों की यात्रा सुविधाजनक बनेगी। खासकर आईं एम टी मानेसर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में इस परियोजना से बदलाव की उम्मीद है।

यह रेल कॉरिडोर पलवल से मानेसर और सोनीपत तक 126 किलोमीटर लंबा होगा। इस परियोजना का पहला सेक्शन धुलावट से बादशाह तक होगा, जिसमें 29.5 किमी लंबी इलेक्ट्रिक दोहरी ट्रैक लाइन होगी। इस लाइन से नूंह और गुरुग्राम जिलों को जोड़ने में मदद मिलेगी, जो इन क्षेत्रों को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कॉरिडोर के विभिन्न हिस्सों में कई प्रमुख रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जैसे कि सोनीपत, तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, IMT मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल। इन स्टेशनों से क्षेत्रीय यातायात में सुधार होगा और अधिक लोग रेलवे सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

इस परियोजना का कुल बजट लगभग 5700 करोड़ रुपये है, और इसका पूरा होना दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक दबाव को कम करेगा। विशेष रूप से पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत जिलों को इससे सीधा लाभ होगा, जिससे इन क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी और यातायात के विकल्प मिलेंगे। आपको बता दें कि इस परियोजना से न केवल यात्रा समय में कमी आएगी, बल्कि इन क्षेत्रों का आर्थिक विकास भी होगा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button