मेडिएशन फॉर द नेशन अभियान का हुआ शुभारंभ – प्रचेता सिंह
मध्यस्थता के माध्यम से न्याय तक पहुंच की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

सोनीपत, 02 जून। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष जन-जागरूकता अभियान मेडिएशन फॉर द नेशन की शुरुआत की गई है। यह अभियान भारत के न्यायिक तंत्र पर बढ़ते बोझ को कम करने और जनता को त्वरित, सरल, सुलभ तथा सौहार्दपूर्ण न्याय उपलब्ध कराने के लिए मध्यस्थता (मेडिएशन) के महत्व को रेखांकित करता है।
अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न अदालतों में चल रहे मुकदमो को मध्यस्थता केंद्र द्वारा सुलझाने के प्रयास किया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत 1 जुलाई से 31 जुलाई तक उचित लंबित मुकदमो को समझोता केंद्र सोनीपत मे भेजा जायेगा इस अभियान के अंतर्गत वैवाहिक विवाद मामले, दुर्घटना दावा मामले, घरेलू हिंसा मामले, चेक बाउंस मामले, वाणिज्यिक विवाद मामले, सेवा मामले, आपराधिक समझौता योग्य मामले, उपभोक्ता विवाद मामले, विभाग वसूली मामले, विभाजन मामले, बेदखली मामले, भूमि अधिग्रहण मामले, अन्य उपयुक्त सिविल मामले अदालतों द्वारा भेजे जायेगे । जिन लोगो के मुकदमें विभिन्न अदालतों में चल रहे है वे संबधित अदालत द्वारा अपने मुकदमे समझोता केंद्र सोनीपत में भिजवा सकते है
उन्होंने बताया कि मध्यस्थता एक ऐसा मंच है जो दोनों पक्षों को आपसी सहमति से, बिना विवाद को लंबा खींचे, समाधान प्राप्त करने का अवसर देता है। मेडिएशन फॉर द नेशन अभियान के माध्यम से हम लोगों को यह समझाना चाहते हैं कि संवाद और समझदारी से ही स्थायी समाधान संभव है। अभियान 90 दिनों तक संचालित किया जाएगा और इसके अंतर्गत जिले भर में न्याय के वैकल्पिक मार्गों के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया है।