एसडीम अंजली श्रोत्रिय के निर्देश पर अधिकारियों व कर्मचारी को भारत के संविधान के प्रति प्रस्तावना बारे दिलवाई शपथ

गोहाना :17 जनवरी : आज शुक्रवार को सोनीपत रोड स्थित लघु सचिवालय में गोहाना की एसडीम अंजली श्रोत्रिय के निर्देश अनुसार एएसआर आत्म प्रकाश ने सभी अधिकारियों व कर्मचारी को भारत के संविधान के प्रति प्रस्तावना बारे शपथ दिलाई और कहा कि हम भारत के लोग भारत को एक प्रभुत्व – संपन्न, समाजवादी, पंथ -निरपेक्ष, गणतंत्र आत्मक, धर्मनिरपेक्ष, गणराज्य बनाने तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की क्षमता प्राप्त करने के लिए और उसमे व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने वाली बधूता दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 17 जनवरी 2025 को एहदत द्वारा इस संविधान को अधिकृत, अधिनियम और आत्म-अर्पित करने की शपथ दिलाई इस मौके पर रीडर सुभाष चंद्र, एसपीओ यशपाल, असिस्टेंट सुमन ऑफिस, कानूनगो अजय कुमार सुनीता पटवारी, वह समस्त कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे