Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना वेलफेयर ग्रुप 12 को लगाएगा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप
गोहाना :-6 मई : गोहाना वेलफेयर ग्रुप 12 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाएगा। यह कैंप पुराने बस स्टैंड पर पशु अस्पताल के निकट गुरुद्वारे वाली गली में स्थित एक निजी क्लिनिक में लगाया जाएगा।
फ्री मेडिकल चेकअप कैंप की अध्यक्षता गोहाना वेलफेयर ग्रुप के अध्यक्ष कृष्ण गोयल करेंगे। संयोजन पूर्व अध्यक्ष विनय बजाज और सचिव मनोज रहेजा करेंगे। परियोजना निदेशक जितेंद्र अरोड़ा होंगे। इस चेकअप कैंप में सेवाएं डॉ. विद्या सागर शर्मा की टीम देगी ।


