Breaking NewsEducationGohanaलोकसभा चुनाव
गोहाना के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने स्वयं मतदान करने, औरों को प्रेरित करने की ली शपथ
गोहाना :-15 अप्रैल: सोमवार को शहर के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने शपथ ग्रहण की कि वे स्वयं अनिवार्य रूप से मतदान करेंगी तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी।
मतदाता जागरूकता अभियान की अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सतीश कुमार ने की। संयुक्त संयोजन एन.सी.सी. की अधिकारी डॉ. एकता वशिष्ठ और
कॉमर्स डिपार्टमेंट की प्राध्यापक रेणु जांगड़ा ने किया ।
प्रिंसिपल डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल निर्भीक हो कर करें। उन्होंने कहा कि मतदान करते समय धर्म, जाति और वर्ग पर विचार न करते हुए केवल पात्र प्रत्याशी को वोट दें ।
डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि मतदान राष्ट्रहित में करें। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट का मूल्य होता है। अनेक बार हार-जीत केवल एक वोट से भी हो जाती है।