मिशन रिक्रूटमेंट के तहत सीआरपीएफ कैंप सोनीपत में 24 जनवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे नियुक्ति पत्र वितरित
सोनीपत,(अनिल जिंदल) 23 जनवरी । मिशन रिक्रूटमेंट के अंतर्गत ग्रुप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सोनीपत में 24 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि श्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री, विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों एवं केंद्रीय सशस्त्र बलों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
यह रोजगार मेला देशभर में लगभग 45 विभिन्न स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की विशेषता यह है, कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी, 24 जनवरी को सुबह 11:00 बजे देशभर के नवनियुक्त अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। जिससे चयनित युवाओं में नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार होगा।
सीआरपीएफ कैंप सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम के तहत 103 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने हेतु आमंत्रण भेजे गए हैं। शेष चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है, कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सहभागिता सुनिश्चित करें।
यह रोजगार मेला युवाओं को सरकारी सेवाओं में अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जो आत्मनिर्भर भारत और युवाओं के सशक्तिकरण के संकल्प को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।



