Breaking NewsEducationGohanaSocial
गोहाना के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में एन.सी.सी. की कैडेट्स द्वारा स्वच्छता और प्लास्टिक हटाओ-देश बचाओ अभियान चलाया
श्रम और विश्राम का संतुलन ही हमें बनाता है स्वस्थ : डॉ. सतीश कुमार
गोहाना :- 13 अप्रैल : शहर के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को एन.सी.सी. की कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक हटाओ-देश बचाओ अभियान चलाया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि श्रम और विश्राम का संतुलन ही हमें स्वस्थ बनाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एन.सी.सी. की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एकता वशिष्ठ ने की । स्वच्छता स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र का संदेश देने के लिए कैडेट्स छात्राओं ने खूब पसीना बहाया तथा कॉलेज के साथ निकटवर्ती क्षेत्र को स्वच्छ करते हुए यहां-तहां फेंके गए प्लास्टिक उत्पाद एकत्र किए।
डॉ. एकता वशिष्ठ ने कहा कि इस समय शारीरिक श्रम लगभग नगण्य प्राय: है । उन्होंने कहा कि श्रम करने से शर्म नहीं करनी चाहिए ।



