गढ़ी उजाले खां गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापकों की टीम ने घर-घर जा कर अभिभावकों को दाखिले करवाने के लिए किया प्रेरित
गोहाना :-12 अप्रैल : गढ़ी उजाले खां गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापकों की टीम ने शुक्रवार को घर-घर जा कर अभिभावकों को प्रेरित किया कि वे अपने बच्चों के दाखिले इस सरकारी स्कूल में करवाएं। टीम का नेतृत्व प्रिंसिपल सुशील बंसल ने किया ।
शिक्षकों की टीम में धर्मबीर सिंह, नवीन कुमार, पूनम शर्मा, प्रियंका, मनोज कुमार, पुष्पा, दलबीर, शोभा और प्रवीण थे। डोर-टू-डोर विजिट करते हुए अध्यापकों ने अभिभावकों को गांव के सरकारी स्कूल उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें अपने बच्चों के दाखिले के लिए प्रेरणा दी।
प्रिंसिपल सुशील बंसल के अनुसार इस अभियान में उन बच्चों पर फोकस किया गया जो इन दिनों स्कूल में नहीं आ रहे हैं। उनके अभिभावकों को आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से भेजें। अभिभावकों का इस पर रवैया सकारात्मक रहा ।



