Breaking NewsEducationGohanaलोकसभा चुनाव
पवन लठवाल ने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को संसदीय चुनाव के लिए 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने की दिलाई शपथ
गलत दब गया बटन, 5 साल पछताते ही रह जाएंगे : लठवाल
गोहाना :-12 अप्रैल : अगर बटन गलत दब गया, आप आने वाले पांच साल तक पछताते ही रह जाएंगे। शुक्रवार को यह चेतावनी बरोदा गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने दी। वह विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को संसदीय चुनाव के लिए 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलवा रहे थे ।
पवन लठवाल ने कहा कि पंथ, जाति, धर्म और संप्रदाय की सोच से ऊपर उठ कर मतदान करें। हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसे और मजबूत करने के लिए बिना प्रलोभन उसी उम्मीदवार को वोट दें जो आप की दृष्टि में इस के लिए सर्वथा उपयुक्त हो ।
वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसे नेता को संसद में भेजें जो मूकदर्शक न बना रहे अपितु आप की आवाज बने, आप के हर सुख-दुख में आप के संग खड़ा नजर आए। अपने वोट के पात्र प्रत्याशी का चयन उसकी ईमानदारी, पढ़ाई और कर्मठता के आधार पर करें ।