गोहाना के जे एल एन स्कूल में स्कूल बसों के ड्राइवरों को दिया वाहन सुरक्षा प्रशिक्षण
गोहाना :-12 अप्रैल : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल में शुक्रवार को बस ड्राइवरों को वाहन सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। ड्राइवरों और उनके सह कर्मियों को बच्चों को बसों में चढ़ाते और उतारते समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया।
अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा ने की, मार्ग दर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा तथा संयोजन प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा के साथ ट्रांसपोर्ट इंचार्ज विजय चौहान ने किया। ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा अधिनियम के निर्देशों का विजुअल प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
एम.डी. सुनील शर्मा ने प्रत्येक बस की फर्स्ट एड किट, फायर सिलेंडर, सी.वी.टी.वी. कैमरों और सुरक्षा उपकरणों की स्वयं जांच की। प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को ले कर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों से आने-जाने वाले हर बच्चे की सेफ्टी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर स्कूल बसों के ड्राइवरों में जोगेंद्र, सतबीर, हरिओम, रमेश, प्रवीण, पवन, सतीश, रमेश, धर्मबीर, जगबीर, सज्जन सिंह, बलवान आदि भी उपस्थित रहे ।



