Breaking NewsEducationGohana
एन.सी.सी. फेस्ट में गोहाना के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की नीरू और पूनम की टीम रही तृतीय
गोहाना :-11 अप्रैल : सोनीपत के जी.वी.एम. गर्ल्स कॉलेज में 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित छठे वार्षिक एन.सी.सी. फेस्ट में गोहाना के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस टीम में कैडेट नीरू और पूनम थे ।
गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. एकता वशिष्ठ के अनुसार फेस्ट की क्विज प्रतियोगिता में उनके कॉलेज की कैडेट्स द्वितीय स्थान पर रहीं। इस टीम में तनु, मंजू और निधि थीं। गुरुवार को कॉलेज में लौटने पर प्रिंसिपल डॉ. सतीश कुमार ने दोनों विजेता टीमों की सदस्य कैडेट्स को सम्मानित किया ।



