Breaking NewsEducationGohanaSocial
गढ़ी उजाले खां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए किया नुक्कड़ नाटक
गोहाना :-10 अप्रैल : गढ़ी उजाले खां गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया । यह नाटक ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया।
नुक्कड़ नाटक की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने अभिभावकों को उनके वोट की अहमियत समझाएं तथा उनको मतदान के दिन बूथ पर जा कर वोट डालने के लिए प्रेरित करें ।
नुक्कड़ नाटक के मुख्य अतिथि डाइट, बीसवां मील से आए सुनील वर्मा रहे। उन्होंने कहा कि मतदान करना न केवल हमारा अधिकार अपितु कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्येक वोट का समान मूल्य है तथा सब को मतदान अवश्य करना चाहिए ।
नाटक के मंचन में विशेष सहयोगी शिक्षक सुशील कुमार, राम शरण, मनोज, प्रोमिला और निर्मला रहे ।



