गोहाना में विशेष अध्यापकों की टीम ने प्रारंभ किया दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण
गोहाना :-10 अप्रैल : विशेष अध्यापकों की टीम ने दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण प्रारंभ किया। इस टीम ने आठ दिव्यांग बच्चों के दाखिले स्कूलों में करवाए ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें ।
दिव्यांग बच्चों का यह सर्वेक्षण बी.आर.सी. और प्रिंसिपल सत्येंद्र दहिया के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। दहिया शहर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। सर्वेक्षण करने वाली टीम में विशेष अध्यापक बलराज, नीलम कुमारी, आरती, रुक्मणी
और सुनीता हैं ।
बी. आर. सी. और प्रिंसिपल सत्येंद्र दहिया ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी तरह से सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं। अगर उन्हें अवसर मिले, वे स्वयं को सामान्य बच्चों से भी बेहतर साबित कर सकते हैं । इस नेक काम के लिए अभिभावकों और सामान्य अध्यापकों को आगे आने की आवश्यकता है।
सत्येंद्र दहिया ने सर्वेक्षण करने वाली टीम को निर्देश दिया कि कोई भी दिव्यांग बच्चा सर्वेक्षण से छूटना नहीं चाहिए।



