जे.एल.एन. स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्थापित मनोवैज्ञानिक केंद्र के शैक्षणिक सत्र के परामर्श सत्रों का शुभारंभ
अतीत से सीख वर्तमान संवारें और भविष्य को निखारें : नीरज
गोहाना :-8 अप्रैल : आप अपने अतीत की गलतियों से सीखें, उन्हें न दोहराने का संकल्प करते हुए वर्तमान को संवारें और अपने भविष्य को निखारें। सोमवार को यह संदेश हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के परामर्शदाता नीरज कुमार ने दिया। वह शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल में परिषद द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्थापित मनोवैज्ञानिक केंद्र के नए शैक्षणिक सत्र के परामर्श सत्रों का शुभारंभ कर रहे थे।
मुख्य अतिथि स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा थीं। संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने किया । संयोजन स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने किया । परामर्शदाता नीरज कुमार ने बच्चों का मार्गदर्शन किया कि किस प्रकार से लक्ष्यों का चयन किया जाए तथा उन्हें हासिल किया जाए।
प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि मोबाइल फोन के जमाने में बच्चों के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र अपनी क्षमताओं को पहचान कर स्वयं में जरूरी बदलाव करने में सहायक साबित हो रहा है।



