बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में यू.पी.ए.सी.सी. ने आयोजित किया कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
गोहाना :-5 अप्रैल : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल (यू.पी.ए.सी.सी.) द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया ।
यू.पी.ए.सी.सी. की उपनिदेशक डॉ अंश. भारद्वाज ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में माजार्स एडवाइजरी एल.एल.पी. ने विजिट की। ये कंपनी सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में टैक्स, ऑडिट सहित अन्य प्रकार का परामर्श प्रदान करती है।
कंपनी के एसोसिएट पार्टनर डॉ संजय भारद्वाज ने छात्राओं को कंपनी की पृष्ठभूमि तथा कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
आरंभिक स्क्रीनिंग चरण में ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसमें अंग्रेजी तथा इकोनॉमिक्स विभाग की 28 छात्राओं ने भाग लिया। वहीं आई.टी. कंपनी कोड क्वॉटेंट के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में महिला विश्वविद्यालय के बी.टेक, सी.एस.ई., बी.टेक ई.सी.ई. के 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इंटर्न आई.टी. ट्रेनर के पद के लिए आयोजित इस ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्राओं ने ऑनलाइन टेस्ट दिया ।शॉर्टलिस्ट किए गए विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
इस अवसर पर यू.पी.ए.सी.सी. के निदेशक प्रो विजय नेहरा, प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।



