Breaking NewsEducationGohanaSocial
बड़ौता गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रमोद और राहुल प्रथम
गोहाना :-5 अप्रैल : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर बड़ौता गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में शुक्रवार को कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ, जल शक्ति अभियान-2024 और इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिताएं करवाई गईं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रमोद और राहुल को प्रथम घोषित किया गया ।
प्रतियोगिताओं का संयोजन करने वाले प्राध्यापक संतोष कुमार, शान देवी और डॉ. शैलेश कलकल रहे ।निर्णायक मंडल में अनिल बडगूजर और विजेंद्र दुग्गल थे। पोस्टर मेकिंग के साथ निबंध लेखन की प्रतियोगिता भी हुई। दोनों प्रतियोगिताएं मतदान और जल संरक्षण विषयों पर हुईं ।
पोस्टर मेकिंग में भारती ने द्वितीय और वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में रवि प्रथम, अंजलि द्वितीय और आकाश तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. राजेश डावर, ज्योति रानी आदि भी मौजूद रहे।



