बी.ई.ओ. ने सिवाणका गांव स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल के सत्र शुभारंभ पर टॉपर बच्चे किए सम्मानित
गोहाना :-2 अप्रैल : मुंडलाना शैक्षणिक सत्र के सिवाणका गांव स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल के नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ बुधवार को हवन पूर्वक हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों ने गैर-बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया ।
बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों ने जिन टॉपर बच्चों को सम्मानित किया, उनमें कक्षा 9 में प्रथम सोनम, कक्षा 8 में प्रथम रितिक, कक्षा 7 में प्रथम दीक्षित, कक्षा 6 में प्रथम यशिता, कक्षा 5 में प्रथम अनन्या, कक्षा 4 में प्रथम लक्ष्य और कक्षा 3 में प्रथम अभय रहे। नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ अवसर पर हुए हवन में बच्चों के साथ अध्यापकों ने भी आहुति डाली। बी. ई. ओ. ने नए जोश और नवाचार के साथ नए सत्र की पढ़ाई करने का आग्रह किया |मेधावी बच्चों को संत लाल शर्मा, देवेंद्र सांगवान, राजेश कुमार और पुष्पा देवी ने भी सफलता का आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।



