गोहाना के शेर सिंह पब्लिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण उत्सव का आयोजन
संस्कृति, सभ्यता और हिंदी से जोड़ें बच्चों को : महामंडलेश्वर
गोहाना :-2 अप्रैल : महामंडलेश्वर और इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राधानंद सरस्वती ने मंगलवार को अध्यापकों और अभिभावकों का आह्वान किया कि वे बच्चों को संस्कृति, सभ्यता और हिंदी भाषा से जोड़ें। वह गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित शेर सिंह पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपना आचार, व्यवहार और संस्कार शुद्ध और प्रेरणादायक बनाने का अनुरोध किया ।
अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन महेंद्र सिंह मलिक ने की। संयोजन स्कूल की मैनेजर राकेश कुमार मलिक के साथ प्रिंसिपल जयवीर रूहिल ने किया । अपनी-अपनी कक्षा की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया ।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विशिष्ट आकर्षण राजस्थान, गुजरात और हरियाणा के लोक नृत्यों का रहा। इस अवसर पर अशोक दांगी, प्रीति राणा, निशा शर्मा, संगीता अरोड़ा, गीता मलिक आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे।