Breaking NewsEducationGohana
गोहाना के जैन स्कूल में हवनपूर्वक प्रारंभ हुआ प्रवेश उत्सव
गोहाना :-1 अप्रैल : मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को हवनपूर्वक प्रवेश उत्सव प्रारंभ हो गया। हवन में आहुति स्कूल के अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों ने भी डाली। मुख्य यज्ञमान स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र जैन और कोषाध्यक्ष संदीप जैन रहे । अध्यक्षता प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने की। प्रिंसिपल दुरेजा ने बच्चों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से स्कूल में आएं ताकि शुरुआत से ही उनकी अच्छी तैयारी हो सके तथा परीक्षा में वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें । हवन में आहुति डालने वाले शिक्षक प्राइमरी विंग की इंचार्ज ममता अग्रवाल के साथ सत्यवीर स्वामी, सुनील कुमार, जय किशन, दलबीर सिंह, राजबीर सिंह, मुकेश कालड़ा, कौशल्या, अनिता, प्रियंका, उर्मिला, मोनिका, प्रियंका, सरिता, एकता आदि रहे।



