बालभारती विद्यापीठ गोहाना ने वार्षिक परीक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित
गोहाना :-1 अप्रैल : शहर में बरोदा रोड पर स्थित बाल भारती विद्यापीठ द्वारा वार्षिक परीक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में कक्षा 1 से 9 और 11 के सत्र 2023-24 जब कि सी.बी.एस.ई. परीक्षाओं के कक्षा 10 और 12 के 2022-23 के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जो अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर रहे।
मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी रहीं। विशिष्ट अतिथि पदमश्री से सम्मानित हरियाणवी लोक कलाकार महावीर गुड्ड
रहे। अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ ने की। संयोजन स्कूल की प्रिंसिपल सुमन कौशिक का रहा। नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभिमन्यु और वंश, स्केटिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाने वाले आशीष मलिक, एस.जी.एफ.आई. के राष्ट्रीय आयोजन में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले आयु मलिक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।



