गोहाना के गीता विद्या मंदिर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर किया नमन
गोहाना :-1 अप्रैल : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके नमन किया। साथ ही हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र का भी शुभारंभ हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। उन्होंने कहा कि डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म 1 अप्रैल 1889 को नागपुर के एक ब्राह्मण परिवार में पंडित बलिराम पंत हेडगेवार के घर हुआ। हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की।
विद्यालय में हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हो गया। हवन में सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डाली गईं। आयोजन में विशेष सहयोग विनिका, सोनू, निशा, निर्मला, निर्मल गोयल, संगीत, सोनिया जैन, ललिता, सचिन, कोमल जैन, कमलेश गर्ग, देवेन्द्र कुमार, शर्मिला और मंजू वर्मा का रहा ।



