Breaking NewsEducationGohana

हवनपूर्वक प्रारंभ हुआ गोहाना के हरियाणा पब्लिक स्कूल का नया शैक्षणिक सत्र

 

गोहाना :-1 अप्रैल : देश के आजाद होने से पहले गोहाना में स्व. कैबिनेट मंत्री रामधारी गौड़ द्वारा प्रारंभ हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नया शैक्षणिक सत्र सोमवार को हवनपूर्वक प्रारंभ हुआ। हवन में स्कूल के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने बारी-बारी से आहुति डाली। हवन के मुख्य यज्ञमान स्कूल के एम.डी. हरि प्रकाश गौड़ और उनकी पत्नी मधु गौड़ थे। अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल सुदेश उप्पल ने की। हवन का संयोजन करने वाले शिक्षक मोहित, गुंजन और संजय रहे। प्रिंसिपल सुदेश उप्पल ने बच्चों को सफलता के लिए जी-तोड़ कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।
स्कूल के एम.डी. हरि प्रकाश गौड़ ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button