गोहाना के JLN स्कूल के टैलेंट फेयर में झलकी भावी वैज्ञानिकों की प्रतिभा
गोहाना :-31 मार्च : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित JLN स्कूल में रविवार को टैलेंट फेयर आयोजित किया गया । इस टैलेंट फेयर में भावी वैज्ञानिकों की प्रतिमा झलकी प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया ।
मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा देवी ने किया, अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा प्रिंसिपल प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने की जब कि संयोजन स्कूल के सह निर्देशक राजकुमार जांगड़ा एवं वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि दिग्गज ब्राह्मण नेता श्याम लाल वशिष्ठ, अतिविशिष्ट अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी और उनके पति इंद्रजीत विरमानी, विशिष्ट अतिथि बलराम कौशिक, अरुण बड़ौक, डॉ. संदीप सेतिया, डॉ. चक्रवर्ती शर्मा, आनंद शर्मा और रघुवीर विरोधिया रहे।
विद्यार्थियों ने हाईटेक तकनीक, स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिंचाई पद्धति, डी. एन. ए. आधारित, उपयोगी तकनीकों से संबंधित संबंधित हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान कंप्यूटर, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, जैव विज्ञान, अंग्रेजी, एकाउंटेंसी, बिजनेस, इकोनॉमिक्स, गणित, संस्कृत, फाइन आर्ट, शारीरिक शिक्षा मॉडलों को प्रस्तुत किया ।
प्रिंसिपल डॉ सचिन शर्मा ने कहा की इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया तथा उनका पारितोषिक वितरण विशेष सम्मान समारोह में होगा ।
निर्णायक मंडल भौतिक विज्ञान के लिए छोटेलाल और रमेश शर्मा,रसायन शास्त्र के लिए नरेश शर्मा,बायोलॉजी के लिए डॉ संयम जैन, कॉमर्स के लिए धर्मवीर सिंह, इंग्लिश के लिए कपिल रानी, हिंदी के लिए अनिता दूहन एवं डॉ. सोनी प्रसाद, संस्कृत विषय के लिए शिवपाल शर्मा और विनोद शर्मा आदि रहे।



