रभड़ा गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की गैर-बोर्ड परीक्षाओं के टॉप-3 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
गोहाना :-30 मार्च : गोहाना शैक्षणिक खंड के रभड़ा गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की गैर-बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया । सब कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रत्येक कक्षा में टॉप-3 स्थानों पर रहने वाले बच्चों को प्रिंसिपल कदम सिंह काद्यान ने सम्मानित किया।
कक्षा 6 में क्रमश प्रिंस, गुंजन, निशा, कक्षा 7 में लक्ष्य, गौरव, यश, कक्षा 8 में कीर्ति, कीर्ति, नीतू, कक्षा 9 में दिव्या, शिया, निशिता, कक्षा 11 आर्ट्स में लीना, प्रवेश,
कनिका, साइंस में लक्ष्य, उमा, अमन ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
शिक्षक पवन कुमार रमेश कुमार, राज कुमार, आजाद सिंह, अजय कुमार, जोगेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, राजेंद्र सिंह, देवदत्त, वीरभान, हरीश कुमार, दर्शना, मीना, सरोज, मुकेश आर्य, डॉ. नीरज आदि शिक्षकों ने भी मेधावी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं। मंच संचालन सुमित रानी और सुषमा का रहा।



