Breaking NewsEducationGohana
गोहाना का मुख्य गुरुद्वारा देखने पहुंचे जे. के. आर.पब्लिक स्कूल के बच्चे
गोहाना :-30 मार्च : शनिवार को जे.के. आर. स्कूल के बच्चे अपने अध्यापकों के साथ पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित मुख्य गुरुद्वारे के नवनिर्मित परिसर का अवलोकन करने के लिए पहुंचे। स्कूल की टीम समीप में स्थित अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में भी गई ।
शैक्षणिक भ्रमण का मार्गदर्शन स्कूल के एम.डी.राजबीर राठी ने किया। इस भ्रमण को किड्स् यात्रा का नाम दिया गया। मुख्य गुरुद्वारे के सचिव डॉ. सुरेश सेतिया ने पहुंचे
छोटे-छोटे बच्चों और उनके शिक्षकों को सिख धर्म और इस धर्म के दस गुरुओं के गौरवशाली इतिहास, उनके आदर्शों की जानकारी दी। गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा स्कूल के एम.डी. और शिक्षकों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार काबुल सिंह, जगदीश चिंदा,सोमनाथ चावला, भाई रणजीत सिंह आदि भी उपस्थित रहे ।



