गोहाना के गीता विद्या मंदिर में परीक्षाओं के टॉपर, गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के विजेता सम्मानित
गोहाना :-30 मार्च: शनिवार को शहर के गुढ़ा रोड स्थित गीता विद्या मंदिर में मेधावी विधार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में वार्षिक परीक्षाओं के टॉपर बच्चों के साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मार्गदर्शन विद्यालय प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित प्रबंधक डॉ. मनोज शर्मा का रहा। अध्यक्षता प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की और संयोजन समिति सदस्य डॉ. मुकेश कुमार ने किया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
वार्षिक परीक्षाओं में कक्षा दूसरी से एंजल, तीसरी से वेदिका व प्रतीक, कक्षा पांचवीं से वंशिका, 9वीं से खुशी, स्वीटी, दिव्या सैनी, दक्ष सैनी और शिक्षकों में मीना यादव, दीपिका गोयल, शीला भट्टी को सम्मानित किया गया। धन्यवाद का ज्ञापन शिक्षिका संतोष भारद्वाज ने धन्यवाद किया ।
मंच संचालन रचना शर्मा व कविता वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया । विशेष योगदान रजनी, शिवम गोयल, मुनेष, मनु दूहन और सुनीता वर्मा का रहा।



