गोहाना नगर परिषद चेयरपर्सन और बी.ई.ओ. ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
गोहाना :-30 मार्च : मुंडलाना शैक्षणिक खंड के बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों और गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने शनिवार को खंदराई गांव के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के उन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जो अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर रहे।
चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि जो बच्चे इस बार टॉप-3 स्थानों पर नहीं रहे, अगली बार वे और ज्यादा मेहनत करने का प्रयास करें। कोई भी असफलता यह साबित करती है कि प्रयासों में कोई न कोई कमी रह गई |बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों ने कहा कि प्रत्येक बच्चे पर जितना ध्यान अध्यापकों का अपेक्षित है, उतना ही ध्यान अभिभावकों को भी देना चाहिए।अध्यापकों और अभिभावकों की बच्चों के विकास में समान भूमिका रहनी
चाहिए। इस अवसर पर प्रिंसिपल लवल किशोर शर्मा, ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष जगमहेंद्र सिंह, सरपंच ठेकेदार जय सिंह, हेड टीचर नीलम के साथ जयपाल लाठर, अजीत सिंह, सतीश कुमार, प्रियंका, नीतू, अंजू बाला, एस. एम. सी. के अध्यक्ष कुलदीप मेहरा, रामभज सांगवान, कपिला सांगवान आदि भी मौजूद रहे।



