आढ़ती 5 दिन तक अनाज मंडियों के प्रवेशद्वारों पर देंगे धरना, प्रदेश अध्यक्ष ने गोहाना में की घोषणा, सभी फसलों की खरीद अपने माध्यम से और पूरी अढ़ाई प्रतिशत आढ़त चाहते हैं
गोहाना :-29 मार्च: समूचे प्रदेश के आढ़ती अपनी-अपनी अनाज मंडियों के प्रवेशद्वारों पर पांच दिन तक धरने पर बैठेंगे। ये धरने 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक होंगे। धरने सभी फसलों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से होने तथा उन्हें अढ़ाई प्रतिशत की पूरी आढ़त देने की मांगों को ले कर होंगे। शुक्रवार को यह जानकारी हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने दी।
बजरंग दास गर्ग शहर की पुरानी अनाज मंडी में स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में पत्त्रकारों से बातचीत कर रहे थे । व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आढ़तियों को गेहूं पर 9.99 रुपए और धान पर 9.19 रुपए प्रति क्विंटल की आढ़त कम दी गई। उन्होंने दावा किया था कि विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनाव
घोषणापत्र में भाजपा ने आढ़त को बढ़ाने का वायदा किया था। लेकिन आढ़त को बढ़ाने की जगह उलटे घटा दिया गया है।
गर्ग के अनुसार अब सरसों की सीधी खरीद के करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरसों के बाद मूंग, चने, बाजरे और कपास की भी सीधी खरीद करने की योजना बनाई जा रही है। प्रदेश के 40 हजार लाइसेंस धारक आढ़ती जानना चाहते हैं कि अगर उनके जरिए माल खरीदना ही नहीं था, तब उन्हें करोड़ों रुपए में दुकानें क्यों बेची गईं।
हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी मंडियों को बंद करना चाहती है। उसकी जगह चंद घरानों और कम्पनियों की प्राइवेट मंडियां आबाद करना चाहती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आढ़तियों को लाइसेंस स्थायी जारी होने चाहिए तथा उनके हर साल रिन्यू करवाने का कोई झंझट नहीं होना चाहिए।
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि सभी फसलों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से करने तथा उन्हें अढ़ाई प्रतिशत की पूरी आढ़त देने की मांग को ले कर एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक सब मंडियों के प्रवेशद्वारों पर धरने दिए जाएंगे। अगर सरकार ने आढ़तियों की दोनों मांगें नहीं मानी, तब 5 अप्रैल को अगले आंदोलन का ऐलान कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आढ़तियों की मांगों को स्वीकार करने में न तो संसदीय चुनावों की आचार संहिता बाधक है और न ही इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति प्राप्त करने की कोई आवश्यकता है।
इस अवसर पर गोहाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद जैन, आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सहरावत और संरक्षक रामधारी जिंदल, अग्रवाल सत्संग भवन के अध्यक्ष रामधन भारतीय, गौशाला अध्यक्ष सतीश गोयल, पूर्व अध्यक्ष जय नारायण गुप्ता और नरेंद्र बंसल, निवार एसोसिएशन के संरक्षक राम निवास गुप्ता आदि भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष गर्ग ने आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सहरावत को व्यापार मंडल का प्रदेश सचिव नियुक्त किया।