हौसलों की उड़ान प्रतियोगिता में बी. बी. एम. इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट श्री और मन्नत राज्य में तृतीय
गोहाना :-24 मार्च: राज्य स्तर पर आयोजित हौसलों की उड़ान प्रतियोगिता में श्री और मन्नत प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहीं ये दोनों छात्राएं गोहाना-महम मार्ग पर स्थित बी. बी. एम. इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट्स हैं। इन सहित इस स्कूल के 26 बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिस पर प्रत्येक को स्मार्ट वॉच, स्कूल बैग, वॉल क्लॉक और मेडल से सम्मानित किया गया।
प्रिंसिपल नलिनी मल्होत्रा के अनुसार जिन बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया, उनमें कक्षा 3 के हार्दिक, येशा, कार्तिकेय, प्राची, सरताज, दिव्यांग, नायरा, जायना और श्री, कक्षा 4 के आसमान, रक्षित, यांसी और यशिका, कक्षा 5 से गर्वित अरोड़ा, सरस, मन्नत गिरधर, अंश भट्टी, अर्जुन आर्य, अनन्या गिरोत्रा और दिया, कक्षा 6 से यश, गुड़िया और पारस, कक्षा 7 से हरलीन, मोक्ष और जितिका हैं। इन को तैयारी करवाने वाले शिक्षक साहिल, गीता, जया और ज्योति राजपाल रहे। स्कूल की चेयरपर्सन कमलेश बजाज और एम. डी. विक्की बजाज ने भी विजेता बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



