Breaking NewsEducationGohanaSocial
होली के उपलक्ष्य पर गोहाना के ग्लोबल पब्लिक स्कूल की जूनियर ब्रांच ग्लोबल किड्स कासल में हुआ बेबी शो
गोहाना :-23 मार्च : शनिवार को होली पर्व के उपलक्ष्य में ग्लोबल पब्लिक स्कूल की जूनियर ब्रांच ग्लोबल किड्स कासल में बेबी शो का आयोजन किया गया। इस बेबी शो में प्राथमिक कक्षाओं के सब बच्चों ने भाग लिया। बेबी शो की मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी रहीं। अध्यक्षता ग्लोबल किड्स कासल की प्रिंसिपल नेहा जाले ने की। मार्गदर्शन ग्लोबल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पंकज जाले और प्रिंसिपल प्रीति शर्मा का रहा। बेबी शो में
अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।



