Breaking NewsEducationGohana
नालंदा स्कूल के शिक्षकों को दिया तनाव मुक्त जीवन का प्रशिक्षण
गोहाना :-21 मार्च : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल में गुरुवार को इंटरनेशनल मोटीवेशनल स्पीकर मिशेल साइमन और आशीष शर्मा पहुंचे। उन्होंने इस स्कूल के शिक्षकों को तनाव मुक्त जीवन जीने का प्रशिक्षण दिया ।
कार्यशाला का शुभारंभ स्कूल की निदेशक रीना मलिक, मेजबान स्कूल की प्रिंसिपल अनुपमा चौधरी के साथ नालंदा इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र मलिक ने किया। मिशेल साइमन ने कहा कि तनाव का हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है आशीष शर्मा ने योग करने, खुश रहने और अपने काम को उत्साह से करने का परामर्श दिया।
प्रिंसिपल अनुपमा चौधरी से कहा कि तनाव से दूर रहने का प्रयास करें। तनाव रोजमर्रा के जीवन को बाधित करता है तथा प्रगति की गति को मंद करता है।



