बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन
जीवन में रंग और उत्सव सदैव बने रहें: प्रो. सुदेश
गोहाना :-20 मार्च : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया | इस समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि वी.सी. प्रो. सुदेश रहीं ।
वी.सी. ने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है,सभी बेटियों का जीवन होली के रंगों की भांति रौनक रहे। जीवन में रंग और उत्सव सदैव बने रहें। उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा बड़ा सोचो और सोच को पूर्ण करने के लिए अथक प्रयास भी करो। सफलता मेहनत से मिलती है इसका कोई भी शॉर्टकट नहीं है। छात्राओं ने विभिन्न खाद्य व्यंजनों के स्टाल लगाए । वी.सी. प्रो. सुदेश ने रजिस्ट्रार डॉ नीलम मलिक को गुलाल का टीका लगाया। इस अवसर पर प्रो. संकेत विज, प्रो. श्वेता हुडा, प्रो इप्शिता बंसल, डॉ. कृष्ण बूरा, डॉ. अंशु भारद्वाज, डॉ. मीनाक्षी कत्याल, डॉ. ईशानी, डॉ. कपिल कुमार, डॉ. अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।



