गढ़ी उजाले खां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का पी.एम. श्री स्कूल योजना में चयन होने पर प्रिंसिपल सुशील बंसल को किया सम्मानित
गोहाना :-20 मार्च: गोहाना शैक्षणिक खंड के गढ़ी उजाले खां गांव में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का चयन पी. एम. श्री स्कूल बनाने के लिए किया गया है। इस पर स्कूल में पहुंचे विभिन्न संगठनों की टीम ने प्रिंसिपल सुशील बंसल को सम्मानित किया ।
अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन की हरियाणा इकाई के प्रदेश प्रवक्ता जगवीर जैन ने कहा कि यह प्रिंसिपल सुशील बंसल की दिन-रात की मेहनत है जिसकी बदौलत सरकार ने इस स्कूल का चयन पी. एम. श्री स्कूल के रूप में किया है। बंसल ने कहा कि इस चयन के लिए उनका पूरा स्कूल स्टाफ बधाई का हकदार है जिसने उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया तथा स्कूल को आदर्श बनाने के हवन में अपनी आहुति डाली।
ठसका गांव स्थित श्री नंदलाला गौशाला के पूर्व अध्यक्ष सुमेर जैन, युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष प्रमोद भारती और गोहाना व्यापार मंडल के महासचिव मोहन लाल वर्मा ने कहा कि गढ़ी उजाले खां गांव के सरकारी स्कूल से प्रेरणा ग्रहण कर आने वाले दिनों में बाकी स्कूल भी पी. एम. श्री स्कूल बनाने का प्रयास करेंगे।



