नेशनल मैथ्स ओलिम्पियाड में गोहाना के ग्लोबल स्कूल ने जीते 27 स्वर्ण पदक
गोहाना :-19 मार्च : साइंस ओलिम्पियाड फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल मैथ्स ओलिम्पियाड का परिणाम घोषित कर दिया गया।
इस मैथ्स ओलिम्पियाड में गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल के 27 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। पदक विजेता बच्चों को मंगलवार को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।
ग्लोबल पब्लिक स्कूल के जिन बच्चों ने नेशनल मैथ्स ओलिम्पियाड में स्वर्ण पदक हासिल किए, वे कक्षा एक से सान्वी, दिव्यांशी और अक्षिता, कक्षा दो से जियांशी, मनन, राधिका, अंश और कुणाल, कक्षा तीन से हरनूर, विनाया और मुदित, कक्षा चार से मन्नत, सान्वी और मोक्ष, कक्षा पांच से हर्षित, हार्दिक और दिव्यांशु, कक्षा छह से साध्वी, वंशिका और निशु, कक्षा सात से खुशू, कुणाल और कनिष्का, कक्षा आठ से संचित, कक्षा नौ से खुशबू, कशिश और तनु हैं।
स्वर्ण पदक विजेता बच्चों को स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने सम्मानित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की तथा उनकी तैयारी करवाने वाले शिक्षकों को भी बधाई दी।



