शेर सिंह पब्लिक स्कूल की छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने पर वार्षिक शुल्क में मिलेगी 50% छूट
गोहाना :-17 मार्च: गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित शेर सिंह पब्लिक स्कूल में रविवार को छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा नर्सरी से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए थी। स्कूल के चेयरमैन महेंद्र सिंह मलिक ने ऐलान किया कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को वार्षिक शुल्क में 50 फीसदी छूट मिलेगी।
छात्रवृत्ति परीक्षा की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल जयवीर रुहिल ने की। रुहिल ने कहा कि परीक्षा एक ऐसी दोस्त है जो हमें सच्चाई का आइना दिखाती है तथा अपनी योग्यता को परखने का अवसर देती है। यह परीक्षा ही है जो हमें हमारी कमियों और ताकत से अवगत करवाती है।
चेयरमैन मलिक ने कहा कि छात्रवृत्ति परीक्षा के आयोजन का मुख्य मकसद बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आकलन करना तथा मेधावी किंतु आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता करना है। परीक्षा के बाद बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम, कम्प्यूटर लैब, नाट्यशाला, रोबोट लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी आदि का भ्रमण करवाया गया।



