गीता विद्या मंदिर में नए शैक्षणिक सत्र के लिए आयोजित अंतिम प्रवेश परीक्षा हेतू 145 ने करवाया पंजीकरण, 125 ने दी प्रवेश परीक्षा
गोहाना :-17 मार्च: शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के लिए रविवार को अंतिम प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण 145 विद्यार्थियों ने करवाया, लेकिन परीक्षा 125 बच्चों ने ही दी।
प्रवेश परीक्षा की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। मार्गदर्शन स्कूल के मैनेजर सुरेंद्र गर्ग का रहा। प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि प्रवेश परीक्षा विद्यार्थियों की योग्यता को आंकने का एक विश्वसनीय मापदंड है। प्रवेश परीक्षा गीता विद्या मंदिर अनेक बार आयोजित करता है तथा उसी के परिणाम के आधार पर ही विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश प्रदान किए जाते हैं। प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि अब केवल शिशु वाटिका और कक्षा 11 में ही प्रवेश दिया जाएगा। बाकी की कक्षाओं के प्रवेश पूर्ण हो चुके हैं।



