Breaking NewsEducationGohana
साइंस ओलिम्पियाड में गोहाना के नालंदा स्कूल के 4 बच्चों ने जीते स्वर्ण पदक
गोहाना :-13 मार्च : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चार बच्चों ने साइंस ओलिम्पियाड में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। चारों पदक विजेता बच्चों को बुधवार को स्कूल की निदेशक रीना मलिक ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया।
स्कूल की प्रिंसिपल अनुपमा चौधरी के अनुसार साइंस ओलिम्पियाड में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के जिन चार बच्चों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए, वे कक्षा एक से अथर्व, कक्षा तीन से शिवम और हर्षिका तथा कक्षा चार से ईकाशी हैं। स्वर्ण पदक विजेता बच्चों को उनके पदकों और प्रशस्ति पत्नों के साथ सम्मानित किया गया।



