Breaking NewsGohanaPatriotismSocial
बरोदा हलके के छतैहरा गांव में दीनबंधु चौधरी छोटू राम की जयंती मनाई गई
गोहाना :-14 फरवरी: दीनबंधु चौ. छोटूराम की जयंती पर बुधवार को बरोदा हलके के छतैहरा गांव में कार्यक्रम सर छोटू राम विचार समिति की मेजबानी में हुआ। मुख्य अतिथि इस समिति के अध्यक्ष प्रदीप चहल थे। अध्यक्षता छतैहरा गांव के सरपंच धर्मबीर ने की। इस समारोह में विभिन्न समाज के लोगों ने किसानो के मसीहा को श्रद्धा पूर्वक नमन किया | इस मौके पर हुए हवन में आहुति रिंकू छतैहरा, धर्मबीर प्रजापति, बाबा सुरेंद्र नाथ,पवन बुसाना, संदीप सिवाणका, सिकंदर गंगाणा, राजेश लाठर, धर्मपाल सहराया, अशोक सहराया, पाला सिवाणका आदि भी पहुंचे।


