हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को गांव पिपली में शराब ठेका विवाद में 2 पक्षों में टकराव हो गया। इसमें दो लोगों को गोलियां भी लगी हैं। गोली लगने के बाद पूर्व सरपंच रामनिवास उर्फ निवासा को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। दूसरे पक्ष में शराब ठेके के सेल्समैन को भी गोली लगी है। गांव में तनाव है और भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया है। पूर्व सरपंच को गोली मारने का CCTV भी सामने आया है।
पिपली गांव में विवाद शराब के ठेके को लेकर है। ग्रामीण जहां शराब ठेके को हटवाना चाहते हैं, वहीं ठेकेदार का कहना है कि उस पर रंगदारी के लिए दबाव डाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी जीत सिंह का कहना है कि जांच के बाद ही असल कारण का पता चलेगा।
पीपली गांव में हुए गोलीकांड के बाद घायल पूर्व सरपंच रामनिवास के भाई के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रामप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई रामनिवास गांव पिपली का एक्स सरपंच है। उनके गांव में शहीद दलबीर सिंह के नाम से सरकारी कालेज है। जिसके पास शराब का ठेका है। ग्रामवासी व मौजूदा सरपंच इस ठेके को कॉलेज से दूर करना चाहते हैं, ताकि बच्चों की पढाई पर असर ना पडे।
मौजूदा सरंपच व कालेज प्रिंसिपल ने सरकारी अधिकारियों को भी सूचित कर रखा है। उसने बताया कि गुरुवार की शाम को करीब 7.30 बजे रामनिवास अपने दोस्त सूर्या गांव खेडा सैदपुर रोड पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के आफिस में बैठा था। जहां पर उसके भाई रामनिवास पर हमला किया गया। पहले गोली मारी, फिर बंदूक के बट्ट व लात घूंसो से हमला किया।
पुलिस एसीपी जीत सिंह का कहना है कि दूसरी पार्टी ने पैसे के लेनदेन और शराब का ठेका चलाने को लेकर रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाया है। वहीं रामनिवास की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई है कि स्कूल के नजदीक के शराब का ठेका बनाया गया है और वह शराब का ठेका उठवाना चाहता था।
पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से जानकारी मिली है। लेकिन पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। वही कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
वहीं दूसरे पक्ष के ठेकेदारों के सेल्समैन सुमित को भी हाथ में गोली लगने की बात बताई जा रही है। वही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है। वहीं पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों में एक दूसरे को गोलियां लगी हुई है मामले को लेकर जांच की जा रही है।