गोहाना के रूखी गांव में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ली बी.सी.जी. के टीकाकरण की शपथ
गोहाना :- 31 जनवरी : गोहाना-रोहतक मार्ग पर रुखी गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधांशु ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को बी. सी. जी. के टीकाकरण की शपथ दिलवाई।
डॉ. सुधांशु ने कहा कि कुष्ठ रोग को शीघ्र निदान, उचित उपचार और निर्धारित पाठ्यक्रम के पालन से रोका जा सकता है। 2024 के विश्व कुष्ठ विरोधी दिवस का थीम बीट लेप्रोसी है। थीम दो उद्देश्यों पर जोर देता है- कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक को खत्म करना और बीमारी से प्रभावित लोगों की गरिमा को बढ़ाना ।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग एक दीर्घकालिक संक्रामक रोग है। बैक्टीरिया का एक विशिष्ट रूप मनुष्य के तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है। यह ज्यादातर हाथ, पैर और चेहरे को प्रभावित करता है। कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक को मिटाने के लिए और आवश्यक स्वास्थ्य उपचारों तक बेहतर पहुंच महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि बी. सी. जी. का टीका लगवाने से कुष्ठ रोग से सुरक्षा मिल जाती है। उनके अनुसार सब को यह टीका अवश्य लगवाना चाहिए।


