गोहाना में भागराम ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में 29 ने किया रक्तदान ; सुरेंद्र विश्वास ने 224वीं तो बेटे ने 17वीं बार किया रक्तदान
गोहाना :-30 जनवरी मंगलवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने 224वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ उनके बेटे केशव गंगनेजा ने भी रक्तदान किया। केशव ने 17वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। सुरेंद्र विश्वास उनके पति और केशव गंगनेजा बेटे हैं। रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से डॉ. संदीप कुमार की टीम पहुंची। यह रक्तदान शिविर रक्त बैंक की ए.सी. बस में लगा। कृषि एवं कल्याण विभाग के अधिकारी सुरजीत पवार ने भी रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में कर्मबीर, रवींद्र सिंह, टिंकू, राम कुंवार और कृष्ण ने भी रक्तदान किया।
पहली बारे रक्तदान नवीन, संदीप और दीपक ने किया और अपना रक्तदान का खाता खोला। इस रक्तदान शिविर में कुल 29 नागरिकों ने रक्तदान किया।


