हरियाणा के सिरसा के गांव कालुआना के श्री राधे कृष्णा धर्मकांटा का मालिक दर्जनभर गांवों के किसानों को 6 करोड़ रुपए की चपत लगाकर परिवार सहित फरार हो गया। किसानों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में किसान ने धर्मकांटा पर पहुंच गए। यहां रोष प्रदर्शन कर प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई।
बताया गया है कि गांव कालुआना का व्यापारी रवि गोयल कई वर्षों से फसलों की खरीद का काम कर रहा था। उसका अपना सेलर व धर्मकांटा भी था। किसानों की फसलों का करोड़ों रुपया व्यापारी के पास फंसा हुआ था। वह 6 माह से किसानों को यह कहकर आश्वस्त कर रहा था कि जल्द ही भुगतान हो जाएगा।
कुछ किसानों द्वारा जब रवि गोयल पर दबाव देकर रुपया लेने का प्रयास किया तो उसने चतुराई से सेल्फ के चेक थमा दिए और उन्हें शीघ्र भुगतान कर चेक वापस लेने की बात कही। अनेक किसान उसके झांसे में आ गए। जैसे ही चेक को उन्होंने बैंक में लगाया तो, तो खाते में कोई रुपया नहीं था।
किसानों ने रवि गोयल व उसके बेटे प्रिंस गोयल पर अनेक लोगों से धोखा करने के आरोप लगाए हैं। रवि गोयल सैकड़ों किसानों के करीब 6 करोड़ की राशि की देनदारी छोड़ कर रविवार रात को अपने परिवार सहित फरार हो गया।
किसान ओम सिंह, दलबीर सिंह आदि ने बताया कि अक्सर रवि गोयल बेटे का व्यापार कराने की बात कहता रहा। रवि गोयल ने कुछ दिनों के अंतराल पर राशि लौटा देने का प्रलोभन दे चेक वापस लेने की बात कही गई। अचानक रविवार रात्रि को रवि गोयल घरेलू सामान, ट्रैक्टर आदि को बेचकर फरार हो गया।
किसानों ने आरोप लगाया कि रवि गोयल द्वारा राजस्थान के छतरगढ़ में भी किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई थी। जिसकी एफआईआर दर्ज हुई थी। वहां भी भारी-भरकम राशि देनदारी के रूप में देकर आया है।