गोहाना के भागराम ट्रस्ट द्वारा लगाए शिविर में 43 ने किया रक्तदान
गोहाना :-27 जनवरी भागराम ट्रस्ट द्वारा शहर में सोनीपत मोड़ पर स्थित भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में हरियाणा पुलिस के एक कर्मचारी समेत 43 नागरिकों ने रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से आई ए. सी. बस में संचालित हुआ। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पार्षद जीतेंद्र गेरा ने की। विशिष्ट अतिथि सँनातन धर्म मंदिर के कोषाध्यक्ष के. एल. पिपलानी रहे । मार्गदर्शन 223 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया।
हरियाणा पुलिस के कर्मचारी जसबीर सिंह ने 7वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में सुभाष, मनोज, प्रीतम, शमशेर, सुनील, बबलू, नवीन, सुरजीत, सुनील, विजय, जोगेंद्र, बलराज आदि ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले युवा दीपक, शुभम, रवींद्र और सुनील रहे। रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग सेवा सिंह ढुल्ल, प्रेम चुघ और सोनू का रहा |


