गोहाना की पंजाबी सेवा समिति के शिविर में 46 ने किया रक्तदान
गोहाना :-27 जनवरी: पंजाबी सेवा समिति द्वारा गणतंत्र दिवस पर 18वां वार्षिक रक्तदान शिविर अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में लगाया गया। इस शिविर में 46 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा ।
रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ, गोहाना पुलिस जिले की डी.सी.पी. भारती डबास, नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी आदि भी पहुंचे। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. विकास कुमार की टीम पहुंची।
अध्यक्षता पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष शिलेंद्र कलूचा ने की। मार्गदर्शन रमेश खुराना, के. एल. पिपलानी, जीतेंद्र गेरा, प्रदीप वधवा, गुलशन उप्पल, ओम प्रकाश तनेजा, अरुण भल्ला, विजय आहूजा, चंद्रमोहन मल्होत्रा और संजय अरोड़ा का रहा। मुख्य अतिथि समाजसेवी राज कुमार उर्फ राजू बावा रहे।
परियोजना निदेशक रमन भाटिया ने 52वीं बार रक्तदान किया। पुलिस कर्मचारियों में मनोज, दीवान चंद, राजेश और गुलशन ने रक्तदान किया। स्टार रक्तदाताओं में कुलदीप सिंह ने 54वीं बार, संदीप ने 47वीं बार, रमन ने 26वीं बार, विकास ने 10वीं बार, प्रवीण ने 9वीं और रमेश ने 7वीं बार रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा सुधीर, सतपाल, सतीश, राज कुमार, सुनील और रविंद्र रहे।
रक्तदान शिविर के संयोजन में विशेष सहयोग गुलशन बजाज, संजय मेहंदीरत्ता और सुरेंद्र विश्वास का रहा।


